शिल्पा की लाइफ में आया भूचाल, रवि को लगाया लाखों का चूना, केस दर्ज  

शिल्पा शेट्टी मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में छाई रहती है. भले ही वह फिल्मों में काम करें या न करें फैंस की नजर उनपर रहती ही है. अब शिल्पा शेट्टी को ही ले लीजिए. फिल्मों को शिल्पा ने कई साल पहले ही अलविदा कह दिया था. लेकिन रियलिटी शो का और पार्टियों का दामन नहीं छोड़ा. अब शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा मुश्किल में फंस गए हैं. यह खबर शायद उनके फैंस को अच्छी न लगे लेकिन ये सच है.

दरअसल शिल्पा और राज के खिलाफ मुंबई के भिवंडी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. भालोटिया एक्सपोर्ट कंपनी ने राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड पर धोखाधड़ी और पैसे न देने का आरोप लगाया. इस आरोप के मुताबिक उन पर 24 लाख रुपए बकाया है. इन दोनों के साथ पार्टनर्स दर्शित इंद्रवन शाह और उदय कोठारी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.

उनके मुताबिक, शिल्पा और राज ने ने टीवी ऐड के लिए मालोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से बेडशीट की बिक्री के लिए कस्टमर से पैसे इकट्ठा किए. लेकिन इस पैसे का भुगतान मालोतिया टेक्सटाइल्स को नहीं किया.

गोरेगांव के निवासी रवि मोहनलाल भालोतिया ने दो साल पहले एक ऑनलाइन खरीददारी सौदे के लिए शिल्पा, राज और दुरशित इंद्रवन शाह, उदय कोठारी और वेदांत बाली से मुलाकात की थी.

इसके बाद रवि ने कहा, ‘2015 में मैंने 1.5 करोड़ रुपये के बेडशीट खरीदे, जिसके लिए जनवरी 2016 में 1.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. जब मैंने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने कई झूठे वादे किए और मुझे जुलाई 2016 में 18 लाख रुपये के बेडशीट और माल देने के लिए आश्वस्त किया. लेकिन इसे पूरा नहीं किया.’

वरिष्ठ निरीक्षक एम सावंत ने कहा, ‘हमने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. हम उन्हें इसके बारे में एक नोटिस भेजेंगे.’

 

LIVE TV