शिमला लोकसभा सीट पर पूरा जोर लगा रहे हैं PM मोदी और अमित शाह, लेकिन क्यों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हिमाचल कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह के ज्यादा प्रभाव वाली शिमला लोकसभा सीट पर अपना फोकस बढ़ा दिया है।

PM मोदी और अमित शाह

शुरुआती रैलियों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिमला आ रहे हैं। शाह 12 मई को नाहन में तो मोदी 13 मई को सोलन में रैलियां करेंगे। इसके बाद एक और बड़े भाजपा नेता को भी शिमला लाने की तैयारी है।

ये केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि भी हो सकते हैं। हिमाचल की चार लोकसभा सीटों में से तीन सीटें भाजपा के बड़े प्रादेशिक नेताओं के गृह क्षेत्र में आती हैं।

केजरीवाल को फिर जड़ा थप्पड़, खुली जीप से कर रहे थे रोड शो

मंडी लोकसभा सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री जगतप्रकाश नड्डा और कांगड़ा सीट पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद शांता कुमार के गृह क्षेत्र में हैं।

LIVE TV