#IPL-9: शिफ्ट हुआ IPL तो होगा 100 करोड़ रूपए का नुकसान

images (11)एजेन्सी/मुंबई : बीसीसीआई द्वारा महाराष्ट्र सरकार को कहा गया है कि भले ही महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति है। यहां पर्याप्त जलआपूर्ति नहीं हो पाई है लेकिन आईपीएल के मैचों को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने से महाराष्ट्र को लगभग 100 करोड़ रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सूखे के चलते वाॅटर सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। ऐसे में आईपीएल मैचों को कहीं और शिफ्ट करने की बात कही गई है। दरअसल इस मामले में पिटीशन को लेकर सुनवाई चल रही है।

इस मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होना है। दरअसल मुंबई उच्च न्यायालय में इस मामले में याचिका दायर की गई थी कि राज्य में सूखे के हालात होने के कारण आईपीएल कहीं और शिफ्ट कर दिए जाऐं। हालांकि बीसीसीआई ने सरकार को दिए अपने उत्तर में कहा कि यदि आईपीएल कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो आईपीएल में आने वाले करीब 100 करोड़ रूपए के रेवेन्यू से लोग वंचित हो जाऐंगे।

आईपीएल से होने वाली आय का सरकार सूखे से निजात पाने में उपयोग कर सकती है। उनका कहना था कि बीसीसीआई सूखे से प्रभावित कुछ गांवों को अडाॅप्ट कर सकती है। आईपीएल के 20 मैच महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, पुणे और नागपुर में होने हैं। महाराष्ट्र में सूखे के हालात का सामना करने के लिए आईपीएल मैचों में पानी के मिसयूज़ को लेकर पीआईएल दाखिल की गई। बाॅम्बे हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। 

LIVE TV