शिक्षिका से हाथ नहीं मिलाएंगे मुस्लिम छात्र, जानिये क्यों ?

Shake-Hands_570394235c0a3एजेन्सी/जेनेवा : स्विटजरलैंड के उतर में स्थित एक स्कूल में मुस्लिम छात्रों को अपनी शिक्षिकाओं से हाथ न मिलाने देने जैसा नियम पारित हुआ है। स्कूल के इस फैसले का चौतरफा विरोध हो रहा है। यह आलोचनात्मक फैसला बसेल प्रांत के थेरविल नगरपालिका के एक स्कूल में लिया गया। इस मामले में दो स्कूली छात्रों ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि महिला शिक्षकों से हाथ मिलाने की स्विस परंपरा उनके धार्मिक विश्वासों के खिलाफ है।

उनका तर्क है कि इस्लाम में परिवार के किसी भी करीबी सदस्य को छोड़कर किसी भी विपरीत लिंग वाले के शारीरिक संपर्क में आना गलत है। थेरविल काउंसिल की प्रवक्ता मोनिका वायस ने कहा कि स्थानीय थेरविल काउंसिल ने स्कूल के इस फैसले का समर्थन नहीं किया है। मगर, वह इसमें दखल नहीं देगा क्योंकि नियम तय करना स्कूल की जिम्मेदारी है। स्कूल के इस फैसले के बाद स्विट्जरलैंड में विरोध शुरु हो गया है।

न्याय मंत्री सिमोनेटा सोमारुगा ने एक सरकारी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि हाथ मिलाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। अधिकारियों को इस नियम को बदलने का अधिकार है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

LIVE TV