शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल में गहन समाज कल्याण योजनाओं का जेटली का आश्वासन

जेटलीनई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि समग्र विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता है और सभी के लिए खासतौर से समाज के कमजोर तबके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएंगे।

जेटली ने बजट पूर्व विभिन्न सामाजिक सेक्टर समूहों के प्रतिनिधियों के साथ परमार्श बैठक में कहा, “मौजूदा सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता एक गहन सामाजिक कल्याण प्रणाली बनानी है, जो प्राथमिक तौर पर देश के बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर शिक्षा प्रणाली और प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित होगी।”

जेटली ने कहा कि चूंकि सामाजिक क्षेत्र के लिए सरकारी संसाधनों का आवंटन समय के साथ बढ़ रहा है, लिहाजा समय की मांग है कि बेहतर नीतियों और उनके समय पर क्रियान्वयन के जरिए सामाजिक क्षेत्र में बुनियादी बदलाव लाया जाए।

सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के प्रमुख सुझावों में अगले बजट में सामाजिक सेक्टर की योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाना और इस तरह की सभी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित करना शामिल है।

अन्य सुझावों में श्रमिकों, खासतौर से खनन क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पर अधिक ध्यान देना शामिल है। यह भी सुझाव आया है कि चिकित्सकों, नर्सो और अध्यापकों की रिक्तियां हर हाल में भरी जाएं, ताकि ये सार्वजनिक सेवाएं अप्रभावी बनी रहें।

LIVE TV