शिक्षा बना व्यवसाय , धड़ल्ले से हो रही अवैध धनउगाही

मऊ: (ब्यूरो)इन दिनो और कोई व्यवसाय भले ही मन्दी की मार झेल रहा हो लेकिन बिना मान्यता व बिना किसी समिति के पंजीकरण के अवैध कोचिंग व कालेजो का व्यवसाय खूब फल फूल रहा है। शुरुआत होती है मझवारा से यहां सरस्वती ज्ञान मन्दिर मझवारा आदि अनेक ऐसे शिक्षण संस्थान हैं जो बिना किसी पंजीकरण व मान्यता के धडल्ले से शिक्षा के नाम पर लोगों को खुलेआम लूट रहे है। इसी क्रम में घोसी में कथित जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सरस्वती केशव शिक्षण संस्थान , सनब्राइट स्कूल आदि ऐसे ही तमाम इस क्षेत्र में ऐसे कोचिंग व शिक्षण संस्थान ऐसे है जो अवैध होने के

बावजूद इनका व्यवसाय खूब फल फूल रहा है एवं न ही इनमें बच्चो के बैठने की उचित व्यवस्था है। शिक्षा के नाम पर बच्चों से अधिक फीस वसूला जा रहा है।  और सबसे बडी बात यह की प्रशासन के लगातार यह प्रयास करने की इन अवैध शिक्षण संस्थानों को बन्द कराया जाय लेकिन दिन व दिन यह व्यवसाय बढता जा रहा है या तो प्रशासन इन पर कार्यवाही कर के बन्द नही करा रहा या कार्यवाही करना ही नहीं चाहता।

LIVE TV