शिक्षा पर कलंक बने शिक्षक, सरेआम विद्या के मंदिर में उठा रहे मुजरे का लुत्फ

शिक्षकरीता सिंह

बागपत। एक ओर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार के अलावा सर्वसमाज जान झोंक रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो शिक्षा के नाम पर कलंक हैं। समाज के एक अच्छे लोगों की श्रेणी में आने वाले लोगों ने ही तमाम मर्यादाएं लांघ दी हैं।
मामला बागपत के बड़ौत का है।

जहां गायत्री देवी कॉलेज के मालिक और रालोद नेता डॉ अजय तोमर एक बार बाला के सामने मुजरा करते नजर आए। उन्होंने बाला पर खूब रुपया भी उड़ाया  और तमाम हदें पार करने का प्रयास भी किया। साथ में नीचे बैठे जो साहब मोबाइल से वीडियो शूट कर रहे हैं वह बागपत के आईपीएस स्कूल के मालिक हैं।

मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, श्रीधरन, वैंकेया के साथ सफर पर निकले

उनके बराबर में भी कुछ अध्यापक बैठे हैं। एक ओर स्कूलों की छुट्टी होने के चलते छात्र-छात्रा अपनी रिश्तेदारियों में गए हैं, तो समाज के ये ठेकेदार अय्याशी में मशगूल हैं। कई दिन पहले बनाई गई यह वीडियो जिले में वायरल हुई तो हड़कंप मच गया।

दारोगा को जाल में फंसाकर युवती ने ऐंठे लाखों रुपए

इन ढोंगी गणमान्यों की ये तस्वीर देखकर हर कोई हतप्रभ है। अब यह लोग मुह छिपाने के लिए बिलों में दुबक गए हैं और मोबाइल तक ऑफ कर लिए हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसे लोगो के कारण ही शिक्षा का पतन कर रहे हैं। देश की नई सोच और रीढ़ का निर्माण करने वाला यह शिक्षक समाज क्या समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगा।

वायरल वीडियो:

LIVE TV