शाही स्नान से पहले ही कुम्भ मेले में चोरों का आतंक, कार का शीशा तोड़कर उठा ले गए पर्स

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। संगम क्षेत्र में लगे कुम्भ मेले में अब चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है। एक तरफ जहां प्रशासन कुम्भ को भव्य कुम्भ दिव्य कुम्भ और सुरक्षित कुंम्भ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

वहीं दूसरी तरफ चोरों ने एक सफारी गाड़ी के अंदर से लेडीज पर्स और अलग से रखा 5 हज़ार रुपैया साफ कर दिया। चोरों के एक गिरोह ने श्रद्धालु की गाड़ी का काँच तोड़कर समान लेकर फरार हो गये।

पीड़ित श्रद्धालु अपने गुरु महाराज के यह दर्शन के लिए आया हुआ था और अखाड़े के बाहर गाड़ी खड़ी कर रखी थी । पीड़ित जब वापस लौट के आया तो गाड़ी का कांच टूटा था और पर्स के साथ साथ 5 हज़ार रुपैया गायब थे।

घटना की सूचना मिलते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई । पीड़ित का कहना है कि ये प्रशासन की बड़ी लापरवाही है. अगर मेला शुरू होने से पहले ही इस तरह की घटना होगी तो आगे क्या होगा ।

जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा में पहुंची राज्यपाल, दिया ये बयान

हालांकि ये घटना मेला प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है मेला प्रशासन सुरक्षा को लेकर लगातार बड़े बड़े दावा करता रहा है स्नान से पहले इस तरह की घटना मेला प्रशासन के सारे दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

LIVE TV