शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी को दो दिन की रिमांड, कोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। नागरिकता कानून संशोधन एक्ट को लेकर शाहीन बाग में लगातार प्रदर्शन जारी है। और इसी जगह के लगभग 150 मीटर दूरी पर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही कोर्ट ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मालूम हो कि आरोपी कपिल दिल्ली के प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर हवाई फायरिंग करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किए गए कपिल गुर्जर को दिल्ली की एक अदालन ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि आरोपी कपिल दिल्ली-नोएडा सीमा के के पास दल्लुपुरा का रहने वाला है।

बता दें की इस घटना के बाद शाहीन बाग इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया था। जिसके चलते घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

पुलिस के ने बताया कि कपिल शनिवार शाम बेरीकेड के पास पहुंचा और ‘जय श्रीराम’, ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’, ‘हमारा देश हिंदू राष्ट्र है’ जैसे नारे लगाने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने पिस्टल निकालकर हवा में दो गोलियां चला दीं।

घर के बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने भाई पर डाला खोलता हुआ तेल, गंभीर

सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। इससे पहले कि प्रदर्शन में मौजूद लोग कपिल के पास पहुंचते, पुलिस व सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू कर लिया। उसे कार में बिठाकर सरिता विहार थाने लाया गया।

LIVE TV