गद्दार है शाहरुख… हिन्दुतान की सरजमीं पर सिर्फ जिस्म, दुश्मन मुल्क के लिए धड़कता है दिल

शाहरुख खान पर निशानानई दिल्ली। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रईस रिलीस होने से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गयी है। दरअसल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर रईस फिल्म को लेकर शाहरुख खान पर निशाना साधा है। उन्होने रईस को गद्दार और बेईमान बताते हुए कहा कि जो इस देश का नहीं हुआ वह किसी काम का नहीं है। इस टिप्पणी के जरिये विजयवर्गीय ने शाहरुख पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होने ह्रितिक रोशन अभिनीत फिल्म काबिल का समर्थन भी किया।

बता दें बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने शनिवार रात अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें एक तरफ उनकी तस्वीर थी और दूसरी तरफ लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी ने सभी कालेधन वाले रईसों को सड़क पर ला दिया है और अब बारी देश की ‘काबिल’जनता की है जो काबिल है उसका हक कोई‘रईस’न छीन पाए। गौरतलब है कि रईस और काबिल दोनों ही फिल्म एक साथ रिलीज हो रहीं हैं। ऐसे में यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि बीजेपी नेता सोशल मीडिया के जरिये लोगों से शाहरुख की फिल्म रईस का बहिष्कार करने और फिल्म काबिल देखने की अपील कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने सहमति जताई है वहीं कुछ ने इसे नापसंद भी किया है

साल 2015 में असहिष्णुता को लेकर शाहरुख ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है। इसके बाद से ही शाहरुख बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गये थे। कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोशल मीडिया इस मामले में शाहरुख पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनका मन पाकिस्तान में ही रहता है हालांकि उन्होंने बाद में इसे हटा लिया था। लेकिन इसके बाद से ही उनकी दो फिल्में ‘दिलवाले’ और‘फैन’ का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ था। और अब ‘रईस’ की रिलीज से पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने इसी तरह की अपील करने की कोशिश की है।

शाहरुख के साथ साथ फिल्म अभिनेता आमिर खान भी असहिष्णुता पर टिप्पणी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर आए थे। आमिर की फिल्म दंगल के रिलीज होने से पहले भी विजयवर्गीय ने ‘दंगल का मंगल’ करने की चेतावनी दी थी।

LIVE TV