शार्ट सर्किट से आग लगने से टीवी में विस्फोट, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट- अंशुल

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कठोली गांव में टेलीविजन में हुए विस्फोट से तीन बच्चों की मौत हो गई। सिविल लाइन के थाना प्रभारी ओ पी गौतम के मुताबिक, बदायूं जिले के कुठौली गांव में एक ही परिवार के अलग-अलग भाइयों के बेटे देर रात बैठकर टीवी देख रहे थे।

इसी दौरान अचानक टीवी में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचा ली।’

घर के एक कमरे में टीवी देखते देखते सो गए। रात के करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से अचानक टीवी में आग लग गई। आग लगने से टीवी फट गई जिसमें तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बच्चे घर में अकेले ही सो रहे थे। तीनो बच्चों पिता मजदूरी करते हैं।

जयाप्रदा रामपुर में आज करेंगी नामांकन, ये वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

एसपी सिटी का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। बच्चों की मौत टीवी फटने व जहरीले धुंए की वजह से होना प्रतीत हो रहा है।

LIVE TV