ओलम्पिक में कौन होगा शारापोवा का विकल्प, 18 जुलाई को चलेगा पता

शारापोवामास्को। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ( आईटीएफ ) ने कहा कि अगर रूस की मारिया शारापोवा आईटीएफ द्वारा अयोग्य घोषित कर दी जाती हैं तो रूस के टेनिस अधिकारी 18 जुलाई तक ओलम्पिक के लिए उनके विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

शारापोवा का विकल्‍प

रशियन टेनिस फेडरेशन (आरटीएफ) के अध्यक्ष शामिल तारपिश्चेव ने इससे पहले कहा था कि डोपिंग के आरोपों के चलते प्रतिबंधित चल रहीं शारापोवा को इसी साल होने वाले रियो ओलम्पिक के लिए रूस की महिला टेनिस टीम में जगह दी गई है। लेकिन, अगर आईटीएफ उन्हें अयोग्य घोषित कर देता है तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को ओलम्पिक में भेजा जाएगा।

आईटीएफ ने कहा कि स्थानापन्न खिलाड़ी का ऐलान खेल की प्रविष्टियों की अंतिम तारीख 18 जुलाई तक किया जा सकता है। स्थानापन्न खिलाड़ी ओलम्पिक में खेलने योग्य और टूर्नामेंट की रैंकिंग कट-ऑफ के अंर्तगत होना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय महासंघों को 16 जून तक आईटीएफ को योग्य खिलाड़ियों के बारे में सूचित करना होगा। इससे पहले मार्च में शारापोवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनके डोपिंग टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम की मात्रा पाई गई है।

इस घोषणा के बाद शारापोवा को टेनिस की सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। उनके करियर पर अंतिम फैसला आईटीएफ को लेना है।

LIVE TV