शाम के नाश्ते को बनाइए हेल्दी, इन स्नैक्स की विधि है आसान

सुबह जल्दी-जल्दी में घर से निकल कर कई बार हम हेल्दी नाश्ते को अनदेखा कर देते हैं. दिन भर ऑफिस में काम का प्रेशर और शाम को थकी हालत में जब ताकत बिल्कुल खत्म हो चुकी होती है तब मन करता है शाम को बढ़िया सा स्नैक्स मिल जाये तो एनर्जी वापस आ जाएगी. लेकिन स्नैक्स का मतलब चौराहे पर मिलने वाली चाट नहीं बल्कि हेल्दी स्नैक्स है. आइए जानते है इनको बनाने की विधि-

 

gajarhalwa

 

म्यूसली गाजर हलवा –

जवां निखार और मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें दही से बने इन 3 फेस पैक का उपयोग

-एक सॉस पैन में घी गरम करें
-कद्दूकस किए हुए गाजर को घी में 5 मिनट तक पका लें
-इसे 5 मिनट तक ढक कर पकाएं
-दूध डालने के बाद अगले 20 मिनट तक और पकाएं
-इसके बाद इसमें खोया को भी अच्छी तरह मिलाएं
-अब चीनी, इलायची पाउडर और म्यूसली डालें
-इसे 7-8 मिनट तक पकने दें। फिर गर्मा-गरम परोसें

choco tiramisu

 

चॉको टिरामिसु –

सिर्फ 39 साल की उम्र में इस महिला ने दिया 38 बच्चों को जन्म, लेकिन कैसे

-एक कटोरी में मस्करपोन, फ्रेश क्रीम, चीनी की चाशनी और दही को एक साथ तब तक मिलाते रहें, जब तक ये बिल्कुल हल्का और फ्लफी न हो जाए
-चुटकी भर कॉफी पाउडर मिलाएं
-आधे कप पानी में कॉफी पाउडर और चीनी को गाढ़ा होने तक उबालें
-इसके ठंडा होने के बाद कॉफी चॉकोज क्रम्बल बनाने के लिए इसे पीसे हुए चॉकोज पर पतली परत के रूप में फैलाएं
-बाउल में चॉकोज क्रम्बल और मस्करपोन को एक के बाद एक लेयर में डालें
-इसके ऊपर कॉफी पाउडर डालें

pancake

 

म्यूसली केला पैनकेक –

-क्रश की हुई म्यूसली, मैश किया हुआ केला, मैदा और बेकिंग पाउडर के साथ पानी मिलाकर गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लें
-इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए छोड़ दें
-अब थोड़े मिक्सचर को नॉन स्टिक पैन में डाल लें
-पैन केक के किनारों पर चम्मच से घी डालें, इसे एक तरफ से पकाएं
-इसे पलटें और 3-4 मिनट के लिए पकाएं
-देसी खजूर वाले गुड़ की चाशनी के साथ परोसें

 

LIVE TV