शामली में विवाहिता की मौत, फांसी पर लटका मिला शव

REPORT-PANKAJ MALIK/SHAMLI

शामली जनपद में एक विवाहित महिला का शव फांसी पर लटका मिला है. जिससे विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. विवाहिता का शव घर के कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला है. आरोप है कि मृतका के पति ने मायके जाने से मना किया था. लेकिन मृतका मायके जाने की जिद्द पर अड़ी थी. जिसके विरोध में विवाहिता ने अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है.

घटना के दौरान घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे. जब घर आकर देखा तो महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. जिसे देख कर परिजनों के होश उड़ गए और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस व मृतका के मायके वालों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

शव मिला

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दयानन्दनगर का है. जहां पर एक विवाहित महिला का शव घर मे पंखे पर फांसी पर लटका मिला है. मृतक विवाहिता का नाम ज्योति बताया जा रहा है. जो शामली जनपद के कस्बा झिंझाना की रहने वाली है. मृतका ज्योति की शादी  शहर कोतवाली के दयानन्दनगर कॉलोनी निवासी सोनू पुत्र बिसना से हुई थी.

बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व मृतका ज्योति का भाई उसे मायके ले जाने के लिए आया था. लेकिन पति सोनू ने ज्योति को मायके में भेजने से इंकार कर दिया. जिस पर मृतका का भाई अकेला ही वापस लौट गया.

दिल्ली विधान सभा चुनाव: मतदान से पहले ही बाजी मारने को तैयार कांग्रेस, 20 फीसदी महिलाओं को मिला टिकट

जिसके बाद ज्योति ने पति सोनू से मायके जाने के लिए कहा लेकिन पति सोनू के बिल्कुल मना कर दिया और घर से अपने भाई के साथ काम पर चला गया और घर के बाकी अन्य सदस्य भी किसी जरूरी काम से बाहर चले गए. ज्योति घर पर अकेली थी और ज्योति ने पंखे पर फंदा डालकर लटक गई और अपनी जान दे दी. महिला की मौत के बाद परिजनों में हड़कम्प मंचा हुआ है. जैसे ही सभी लोग घर पहुंचे तो दरवाजा खोलते ही होश उड़ गए है.

क्योंकि ज्योति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. ज्योति ने मायके ना जाने देने के विरोध में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना ससुरालियों ने परिजनों व पुलिस को दी. जिस पर सीओ सिटी जितेंद कुमार व एसओ सुभाष चंद राठौर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने ससुराल पक्ष के सभी लोगो से पूछताछ की और बाद में शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस तहरीर आने की प्रतीक्षा में है…जिसके बाद ही महिला के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही को जायेगी ।

LIVE TV