शामली में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम

REPORT-PANKAJ MALIK/SHAMLI

जनपद शामली में दोस्त द्वारा दोस्त की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पर एक युवक की उसी के साथियों ने बल कटी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत का है जहां पर बताया जा रहा है कि बीती रात चार दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान चारों दोस्तो का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर बल कटी से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोस्त का क़त्ल

घायल व्यक्ति को आनन-फानन में शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आज सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। वहीं मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक गाड़ी चलाने का काम करता है और रात ही वह गाड़ी से लौटा था तो उसके कुछ साथी आए और उसे बुलाकर ले गए जिसके बाद उन्होंने कहीं पर शराब पी जिसके बाद ऐसा हो गया। उन्हें तो सुबह जब पुलिस घर आई तब पता चला कि ऐसी बात हो गई। इससे पहले हमें पुलिस ने भी कोई सूचना नहीं दी की तुम्हारा कोई परिजन घायल हुआ है।

फतेहपुर में शीत लहर का प्रकोप, रैन बसेरे दे रहे बेघर लोगों को राहत

वह इस पूरे मामले पर सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में सूचना मिली थी कि दो युवकों का आपस में विवाद हो गया। जिसमें पता चला कि कुछ दोस्त बैठ कर खा पी रहे थे जिन्होंने शराब भी पी थी और शराब पीने के बाद दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। उसमें पता चला है कि आज सुबह उसकी मौत हो गई है। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है उसे 302 में तरमीम किया जा रहा है और इसमें जो साथी अभियुक्त है उसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV