शादी करने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय, नहीं होगी कोई मुश्किल

शादी यानी एक पार्टनर के साथ जीवनभर साथ निभाने का रिश्ता व इसे लेकर अक्सर ये बात कही जाती है कि ये ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और नहीं खाने वाला भी पछताता है। यानी शादी के बाद जो रिश्ता हमारे सामने होता है वह अच्छा भी लगता है, जब कोई शादी के बंधन में बंध जाता है तो स्थिति कुछ और ही हो जाती है। यानी शादी के बाद की स्थिति वैसी नहीं होती जैसा कि शादी के पहले होती थी। आज हम शादी के बाद होने वाले बदलावों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

एक्सपर्ट

अकेलापन दूर होना

अगर आप अकेले हैं तो शादी आपके जीवन की इस कमी को काफी हद तक दूर कर सकती है। लेकिन शादी कर लेना ही हर समस्या का समाधान नहीं है। जीवन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए आपको ही प्रयास करना होगा। यानी अगर आप सोचते हैं कि शादी के बाद अकेलापन दूर हो जाता है तो आप गलत हैं। लेकिन शादी के बाद आपको ऐसा साथी मिल जाता है जो हर कदम पर आपके साथ रहता है।

थोड़ा गैप भी दीजिए

हम यह मानते हैं कि शादी दो लोगों को जोड़ने का काम करती है लेकिन शादी के बार हर समय अपने पार्टनर के साथ रहना, न तो उसे कहीं अपने बिना जाने देना और न तो खुद जाना, आदि बातें गलत हो सकती हैं। आपका ये सोचना गलत है कि हर समय साथ रहने से ही आप दोनों के बीच प्यार बना रहेगा, कई बार इस बात से आपका पार्टनर इरिटेट भी हो सकता है। इसलिए शादी के बाद भी एक-दूसरे की निजता का भी ध्याईन रखना जरूरी है।

सारा अली खान को लेकर ये क्या बोल गयीं दादी शर्मिला टैगोर?

शादी के बाद होता है बदलाव

शादी की रात या शादी के चंद दिनों तक दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही चेहरे पर एक अलग नूर होता है। लेकिन शादी के कुछ समय बाद चीजें पहले की तरह नहीं रह जाती हैं और लड़का-लड़की खुद पर ध्यान देना थोड़ा कम कर देते हैं। पर इसका ये मतलब तो बिल्कुल नहीं अब वो आकर्षक नहीं रह गया है या रह गई है। इसलिए दूसरी जिम्मेदारियों के साथ आए इस परिवर्तन को स्वीकार करने में ही भलाई है, चेहरे का नूर ही सबकुछ नहीं होता। इंसान का व्यंवहार ही जीवनभर काम आता है।

वादे और प्यार

कस्मे वादे प्यार वफा सब बातें हैं, बातों का क्या… ये गाना सभी ने सुना होगा। शादी के बाद का रिश्ता भी ऐसा ही होता है। शादी के दौरान तमाम तरह की कसमें खाई जाती हैं कि हमारे बीच का प्यार हमेशा बना रहेगा लेकिन सच्चाई ये है कि समय के साथ प्यार का रूप बदलने लगता है, इसलिए ऐसे में इस बात के लिए तैयार रहना ही बेहतर होगा।

वायु सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, इन पदों पर होगी भर्तियां

 थोड़ा प्यार थोड़ी नफरत

शादी के कुछ सालों बाद स्थिति एक जैसी नहीं रह जाती है, बल्कि समय के साथ चीजें बदलती भी हैं। शादी के दिन शायद ही कोई ऐसा होता होगा जो ये सोचता होगा कि उसे कभी अपने पार्टनर से नफरत हो जाएगी, पर शादी के कुछ सालों बाद कभी-कभी किसी बात को लेकर कलह इस कदर बढ़ जाती है कि मन में एक ही ख्याल आता है, काश शादी ही नहीं की होती तो अच्छा रहता। लेकिन इन सबके बीच जीवनभर का यह बंधन निरंतर चलता रहता है।

 

LIVE TV