शाओमी जल्द लाने जा रही है 100W का फास्ट चार्जर, अब केवल 15 मिनट में फुल हो जायेगी फोन की बैटरी

मोबाइल की बैटरी की फास्ट चार्जिंग को लेकर पिछले साल तक यही कहा जाता था कि बैटरी जितनी जल्दी चार्ज होगी, उसकी लाइफ उतनी ही कम होगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

अब ट्रेंड और टेक्नोलॉजी दोनों काफी बदल चुके हैं। अब नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद चीजें बदल गई हैं और फास्ट चार्जिंग के साथ स्मार्टफोन खूब लॉन्च हो रहे हैं।

शओमी

इसी कड़ी में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 100 वॉट का चार्जर तैयार किया है जो सिर्फ 17 मिनट में 4000 एमएएच की बैटरी को चार्ज कर सकता है।

बता दें कि इससे पहले इसी तरह की चार्जिंग तकनीक वनप्लस ने डैश चार्जिंग के नाम से और ओप्पो ने VOOC के नाम से तैयार की है।

शाओमी के को-फाउंडर लिन बिन ने चीन की सोशल साइट Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुपर चार्ज टर्बो तकनीक से फोन को चार्ज करते हुए दिखाया गया है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि शाओमी का 100 वॉट का चार्जर 4000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में 0-100% तक चार्ज करता है।

वैसे आपको बता दें कि अभी भी कई बड़ी मोबाइल कंपनियां अपने फोन में पूरी तरह से फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दे रही हैं।

2019 लोकसभा चुनाव से ही प्रियंका ने 2022 के लिए कसी कमर

ऐसे में उदाहरण के तौर पर एपल का आईफोन XR फुल चार्ज होने में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लेता है।

गौरतलब है कि शाओमी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप एमआई 9 को 27 वॉट का चार्जर के सपोर्ट के साथ पेश किया है जबकि बॉक्स में सिर्फ 18W का चार्जर मिल रहा है।

हालांकि शाओमी ने अपने इस 100 वॉट के चार्जर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वैसे उम्मीद की जा रही है कि इस चार्जर के साथ जल्द ही रेडमी का कोई फोन लॉन्च होगा।

LIVE TV