सीएम साहब, मेरे शहीद बेटेे को आपका इंतजार है

शहीद सुधीश कुमारसंभल। जम्‍मू कश्‍मीर में बीते दिन पाकिस्‍तान की ओर से हुए सीजफायर उल्‍लंघन में शहीद सुधीश कुमार के परिजनों ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं। परिजनों को कहना है कि जब तक खुद सीएम अखिलेश नहीं आते सुधीश का अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा।

शहीद सुधीश कुमार के पिता की मांग

शहीद के पिता ब्रह्मपाल ने एक टीवी चैनल से कहा कि सीएम को जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने मांग रखी कि अखिलेश यादव को उनके बेटे की शहादत के लिए भी वही सम्मान दिखाना चाहिए जो उन्होंने दूसरे जवानों के लिए दिखाया है। शहीद सुधीश का शव आज उनके गांव पंसूख पहुंचेगा।

पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में शहीद हुए जवान सुधीश कुमार की महज चार महीने की एक बेटी है। सुधीश उसी के जन्म के समय घर आये थे और बेटी का नाम भी सुधी रखा था। सुधीश ने दो दिन पहले ही फोन पर अपनी मां से बात की थी और कहा था कि उनकी पत्नी के लिए करवाचौथ का सामान लेकर दे दें।

LIVE TV