शहीद दिवस के अवसर पर मेरठ में विशाल कार्यक्रम का आयोजन

shaheed-compressed-754x400मेरठ : भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी इसी शहर की क्रांति धरा से निकली थी। इसका पता चलने पर दिव्य ज्योति संस्थान ने युवाओं को जाग्रत करने के लिए शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने का विचार बनाया और यहां के अग्रोहा विकास ट्रस्ट और सुभारती वि.वि के साथ मिलकर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है। जिसमें युवाओं के आइडियलों को बुलाया जा रहा है। यह बातें दिल्ली रोड स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहीं।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था युवाओं को लेकर काफी समय से कार्य कर रही है, जिसे संस्थान ने सेम नाम दिया है। उन्हें जब पता चला कि देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी इसी शहर से उठी थी, तो उनकी संस्था ने शहर में युवाओं के लिए कार्यक्रम करने का विचार किया था। इसके लिए उनकी संस्था ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट और सुभारती वि.वि के साथ बात करके शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है। क्योंकि शहीद दिवस पर शहर में अनेक संस्थाएं कार्यक्रम आयोजित करेंगी, इसी लिए उनकी संस्था ने 11 मई को कार्यक्रम रखा है, जो सुभारती वि.वि के प्रांगण में होगा। उनका कहना था कि सेम का उदे्श्य युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को जाग्रत कर उन्हें सशक्त करना है। क्योंकि युवा राष्ट्र के निर्माण में नींव का काम करते है। इस कार्यक्रम में क्रांति दिवस पर नृत्य नाटिका, स्टेंडअप कामेडियन सिद्धार्थ सागर की प्रस्तुति, संगीतमय कार्यक्रम के साथ ही सेम ट्रर्न 7 स्मारिका का लोकार्पण होगा।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV