शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने पर खुश हुई बीजेपी, शाहनवाज बोले अब सिवान में लौटेगा अमन चैन

सिवान: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मो.शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने के फैसले पर बीजेपी खुश है बिहार के गया में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती है इस फैसले से सिवान में अमन चैन वापस लौटेगा।

शाहनवाज गया स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी सभापति अवधेश नारायण सिंह का नामांकन पर्चा भरवाने गया पहुंचे थे जहा उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन सिवान जेल से अपना राज चला रहे थे

वहीं पत्रकार राजदेव रंजन कि पत्नी आशा रंजन ने कहा कि कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है इस फैसले से हम लोगों को राहत मिली है अब वो गवाहों और सबूतों को नष्ट नहीं करेंगे. आशा के अनुसार शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजे जाने के निर्देश की जानकारी उन्हें उनके वकील किसलय पांडेय ने फोन करके दिया.

वही तेज़ाबकाण्ड में मारे गए गिरीश और सतीश के पिता चंदा बाबू ने कहा कि इस फैसले से उनके अंदर समाया डर ख़त्म हो गया है सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों में खुशी है उन्होंने वकील प्रशांत भूषण का आभार भी व्यक्त किया है क्योकि इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका उन्होंने ही निभाई है।

वही डीएम महेंद्र प्रसाद ने कहा कि फैसले की कॉपी मिलते ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया जायेगा।

LIVE TV