मोदी-भाजपा के बीच शहाबुद्दीन की एंट्री से खफा हुए लालू, जड़ दिया मुक्का फिर बहाए घड़ियाली आंसू!

शहाबुद्दीन की एंट्रीनई दिल्ली: मोदी और भाजपा के खुलासों से परेशान लालू प्रसाद यादव ने शहाबुद्दीन पर पूछे गये एक सवाल पर आपा खोत दिया. उन्होंने पत्रकारों को मुक्का दिखाया और बदसलूकी की. ये घटना बुधवार को दिल्ली एअरपोर्ट पर हुई. इस घटना के बाद लालू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शहाबुद्दीन की एंट्री

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि “पत्रकारिता गुंडई में तब्दील हो रही है”. बेनामी संपत्ति और शहाबुद्दीन के साथ रिश्तों पर पूछे गए सवाल से लालू प्रसाद इतना भड़क गए कि वो निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर को मुक्का मारने की बात करने लगे. पत्रकारों के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

लालू ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए सफाई दी है और लिखा कि – “इनके रवैये से ज्यादा भरोसा ख़ुदके लोकतांत्रिक व्यवहार पर है. हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता का पक्षधर रहा हूं. पत्रकारिता गुंडई मे तब्दील हो रही है”.  निजी टीवी चैनल ने भी लालू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.

बता दें, बेनामी संपत्ति और शहाबुद्दीन के साथ रिश्तों को लेकर उनपर आरोप लग रहे है, हालिया दिनों में उनके घर पर डॉक्टर्स की तैनाती को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने उनपर आरोप लगाये थे कि उनके बेटे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने उनके लिए घर पर ही डॉक्टर्स तैनात कर अपने पद का दुरूपयोग किया था.

LIVE TV