शहर में पानी की बदहाल व्यवस्था, चौकोड़ी में हैडपम्प का पानी पीने से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार!

 PRADEEP MAHARA

बेरीनाग। पहले से ही पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे पर्यटक स्थल चैाकोड़ी के लोग धारे नौलो और हैंडपम्पों से के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे थे। चौकाडी में स्थित एक हैंडपम्प का पानी पीने से एक दर्जन लोग बीमार पड़ गये है। इस सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल ने जल संस्थान को इसकी सूचना दी ।

बेरीनाग

जिस पर जल संस्थान के अवर अभियंता महेश रौतेला के नेतृत्व में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हैंडपम्प का निरीक्षण किया और जिसमे दवा भी डाली गयी। चैाकोड़ी के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार इस हैंडपम्प का पानी प्रयोग करने के बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक उल्टी दस्त की शिकायत आ रही थी। पिछले दो दिनों से अधिक लोग बिमार पडने पर लोग पानी को दूषित होने का अंदेशा हुआ। जिस पर लोगों ने इस हैंडपम्प का पानी पीना बंद कर दिया है ।ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र हैंडपम्प की जांच और पानी की लैब टेस्टिंग नही की गयी तो आन्दोलन किया जायेगा।

नगरपालिका और जिला प्रशासन ने अलाव के किए वादे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और… 
जल संस्थान के अवर अभियता महेश रौतला ने बताया कि हैडपम्प के पानी की जांच तीन माह पूर्व में भी की गयी थी। जिसमें पानी में कोई कमी नही थी। पानी को पीने के प्रयोग में ला सकते है अभी उसमें दवा भी डालने के साथ  ही फिर से जांच के लिए भेजा जा रहा है उन्होने लोगों से पानी को उबाल कर प्रयोग करने की अपील की।

 

LIVE TV