शर्मसार : अलीगढ़ की 2 साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, देश के तमाम नामी लोग खड़े हैं साथ…

तारीख 2 जून की थी. दिन का वक्त था और इलाका यूपी के अलीगढ़ का था. ये दिन बिल्कुल आम दिन की ही तरह था. लोग इधर-उधर सामान्य रूप से गुज़र रहे थे.

 

 

हादसा

 

बता दें की तभी कुछ लोगों की नज़र कूड़े के ढ़ेर पर इकट्ठे कुत्तों पर पड़ी. वे कुत्ते कुछ नोंच-नोंच कर खा रहे थे. पास जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि वे एक शव को नोंच रहे थे.

देखा जाये तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि शव उसी बच्ची का था जिसे पुलिस 4 दिन से ढूंढ रही थी. बच्ची के घरवालों ने भी बच्ची के शव को पहचान लिया.

 

इस नींबू की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, हजारों से होती है शुरुआत

 

लेकिन इस शव पहचाने जाने के बाद लोग भड़क गए. लोगों ने संप्रदाय विशेष के लोगों के खिलाफ गुस्सा जताना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर भी खबरें चलने लगी कि मुसलमानों ने बच्ची के साथ रेप किया, उसके हाथ-पैर काटे, शरीर को एसिड से जलाया और कुत्तों के खाने के लिए छोड़ दिया.

जबकि हकीकत ये है कि बच्ची को मारा गया था. उसके शव के क्षत-विक्षत किया किया गया था. उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी. लेकिन बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ था. मामले को साम्प्रदायिक रंग दिया जा रहा था, जबकि हकीकत कुछ और थी.

वहीं बच्ची की हत्या पैसों की वजह से की गई थी. हालांकि रेप को अगर एक साइड रख दें तो पोस्टमार्टम में जो बातें लिखी गई हैं. उसे पढ़कर किसी का भी कलेजा कांप जाए.इसके मामले में अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए पूरी जानकारी दी.

जहां एसएसपी ने बताया कि बच्ची की हत्या रूपयों के लेन-देन के मामले में की गई है. बच्ची के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

खबरों के मुताबिक बच्पिची के पिता  का कहना हैं की जाहिद और असलम ने बच्ची के पिता से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. जाहिद ने 35 हजार रुपए उसे वापस तो कर दिए लेकिन बचे हुए 5 हजार रुपयों को लेकर अकसर बहसबाजी होती थी. पैसों के लेन-देन पर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. जिसके बाद बदला लेने के लिए जाहिद और असलम ने मिलकर बच्ची को मार दिया.

दरअसल एसएसपी आकाश कुलहरि ने ये भी बताया कि दोनों आरोपियाें के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

वहीं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की कोशिश की जाएगी. मामला सामने आने के बाद 5 पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

LIVE TV