शर्मसार ! अमेरिका में ढाई महीने की बच्ची की निर्मम हत्या, शरीर पर मिले 90 से अधिक फ्रैक्चर…

अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई है। उसके शरीर में 90 से अधिक फ्रैक्चर पाए गए और सिर पर चोट भी मिली है। इस मामले में बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है।

 

बच्ची

 

बतादें की पुलिस और अभियोजकों ने इस बात की जानकारी दी है। सोमवार को अभियोजकों ने कहा कि जैसमीन रोबिन नाम की बच्ची प्रीमैच्योर बेबी थी और महज दस हफ्ते की थी। उसकी बीते साल 15 जुलाई को मौत हो गई थी, अस्पताल से लाए जाने के महज 12 दिनों बाद।

दिल्ली के तिहरा हत्याकांड की अब सुलझी गुत्थी, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार

रोबिन के पिता जेसन पॉल रोबिन (24) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसकी मां कैथरीन वयंधम व्हाइट (21) के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
जहां हेरिस काउंटी अटॉर्नी जनरल का कहना है कि जिन लोगों को बच्ची को दुनिया से बचाना था उन्होंने ही उसके साथ ऐसा किया। उन्होंने कहा कि तथ्यों की पूरी और गहन जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची के लिए न्याय मांगा जाएगा।

ह्यूस्टन पुलिस ने अपने एफिडेविट में लिखा है, “बीते साल जुलाई में जासूसों को ह्यूस्टन अस्पताल में बुलाया गया था, वहां के कर्मचारियों ने पाया कि बच्ची के सिर में चोट लगी है।” उसका जब पोस्टमार्ट किया गया तो पता चला कि उसकी मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है।

एफिडेविट में लिखा है कि जांचकर्ताओं को पता चला है कि जैसमीन के रोने से उसके पिता रोबिन को गुस्सा आ गया और उसने उसपर हमला कर दिया। बच्ची की 71 पसलियों में फ्रैक्चर आया और 23 हड्डियां टूट गईं। अधिकारियों का कहना है कि व्यसकों के मुकाबले नवजात बच्चों के पोस्टमार्टम में अधिक समय लगता है।

दरअसल रोबिन और व्हाइट को मंगलवार को हेरिस काउंटी जेल में लाया गया। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनके लिए कोई वकील केस लड़ेगा या नहीं। अगर उनपर लगे आरोप सच साबित होते हैं तो उन्हें उम्रकैद की सजा होगी।

रोबिन ने जांचकर्ताओं से कहा कि वह गुस्से को शांत करने के लिए साइकोलॉजी की किताबें पढ़ता था और उसे जैसमीन को मारना अच्छा लगा। वहीं व्हाइट ने बच्ची के सिर पर लगी चोट के लिए अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है। ऐसा कहने के बाद व्हाइट ने ये भी कहा कि उसके घर में रहने वाली एक अन्य महिला जैसमीन की चोट के लिए जिम्मेदार है।

 

LIVE TV