शर्मनाक : 4 लाख कैश और गाड़ी के लालच में पत्नी को बेरहमी से पीटा, हुई जेल !

10 जुलाई 2013 का दिन था. उस दिन लखनऊ की नंदिनी गौतम और संदीप चौधरी की शादी हुई. संदीप स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय था, नंदिनी इंटर पास थी. अभी दोनों की शादी को साढ़े पांच साल हो चुके हैं. साथ में दो बच्चे भी हैं.

लेकिन इस वक्त नंदिनी अपने मायके में है, उसके शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. तो वहीं संदीप सलाखों के पीछे है. नंदिनी की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उसके शरीर पर पड़े चोट के निशान साफ दिख रहे हैं.

 

आखिर पूरा मामला है क्या?

दिनेश गौतम, नंदिनी के पिता हैं. इन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें डालीं. और बताया कि नंदिनी को उसके ससुराल वालों ने बहुत पीटा, और जलाकर मारने की कोशिश की. पोस्ट में ये भी जानकारी दी कि इस मामले की शिकायत अलीगंज थाने में हो चुकी है. साथ में अपना नंबर भी दिया.

हमने पूरा मामला जानने के लिए दिनेश को कॉल किया. उन्होंने बताया कि नंदिनी की शादी के 6 महीने बाद तक सब ठीक था. लेकिन फिर उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. उसे आए दिन ताने दिए जाने लगे. चार चक्का गाड़ी, यानी फोर व्हीलर और 4 लाख का कैश मांगा जाने लगा. नंदिनी ने अपने घर पर सारी बात बताई.

मामला पुलिस तक पहुंचा. दोनों पक्षों को बुलाया गया, उस वक्त सुलह हो गई. नंदिनी वापस ससुराल चली गई. फिर उसके दो बच्चे हुए. लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया. आए दिन उसे ताने मारते.

फिर आया साल 2019. मई का महीना. तारीख थी 12 मई. नंदिनी को उसके ससुराल वालों ने जमकर पीटा. मिट्टी तेल डालकर उसे जलाने की कोशिश की. 14 मई की शाम नंदिनी, जैसे तैसे अपने मायके पहुंची. अपने बच्चों को लेकर. फिर दिनेश ने पुलिस में शिकायत कराई.

लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लया. फिर दिनेश ने सोशल मीडिया के जरिए आवाज़ उठाई. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. और कार्रवाई करते हुए नंदिनी के पति संदीप को गिरफ्तार किया.

तेंदुए ने किया गांववालों पर हमला, डरे ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला तेंदुए को !

दिनेश ने हमें बताया कि पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने जबकि महिला थाने में भी शिकायत की थी. नंदिनी ने भी पुलिस में शिकायत कर बताया, कि 12 मई को उसके ऊपर मिट्टी तेल डाला गया था. उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. इस मामले में नंदिनी और उसके पिता ने संदीप, नंदिनी की सास सावित्री देवी, ससुर दया प्रसाद और ननद रेणु को आरोपी बताया है.

हमने मामले की अपडेट लेने के लिए पुलिस को कॉल किया. अलीगंज थाना एसएचओ फरीख अहमद से हमारी बात हुई. उन्होंने बताया कि संदीप की गिरफ्तारी हो गई है. मामले की जांच चल रही है. उसके बाद ही बाकी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने हमें जानकारी दी, कि नंदिनी के ससुराल वाले अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि नंदिनी ने शादी के बाद संदीप से जिद की थी कि वो अपने मां-बाप को छोड़ दे, और अलग रहे.

जिसके बाद घर में लड़ाई हुई थी. बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा था. पुलिस के सामने दोनों ने सुलह कर लिया था. नंदिनी अपने ससुराल वालों के साथ रहने के लिए मान गई थी.

लेकिन बाद में फिर इसी टॉपिक पर बहस होने लगी. 12 मई के दिन नंदिनी और उसकी सास के बीच लड़ाई हुई, और हाथापाई भी हुई. ससुराल वालों का कहना है कि नंदिनी ने खुद अपने ऊपर मिट्टी तेल डाला था.

 

LIVE TV