शरेआम दरेंदगी : पहले किया लड़की का कत्ल, फिर पेट फाड़कर निकाला बच्चा…

अमेरिका के शिकागो में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती लड़की की हत्या के बाद उसके पेट से अजन्मा बच्चा निकाल लिया गया. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें एक मां-बेटी शामिल हैं. पुलिस ने तीसरा आरोपी महिला के प्रेमी को बनाया है.

क़त्ल

बता दें की शिकागो पुलिस ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती 23 अप्रैल की है. उस दिन 19 वर्षीय मार्लेना ओचाओ लोपेज को कुछ सामान देने के बहाने उसकी एक परिचित महिला 46 वर्षीय क्लारिसा फिग्युरोआ ने अपने घर बुलाया. क्लारिसा ने उसे कहा कि वे उसे बच्चे के काम आने वाला सामान मुफ्त में देंगे. ये बात जानकर मार्लेना ओचाओ लोपेज वहां पहुंच गई.

BJP प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमित शाह का दावा- ‘इस बार भी बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार!’

देखा जाये तो लेकिन इसके उलट क्लारिसा फिग्युरोआ ने अपनी 24 वर्षीय बेटी डेसीरी के साथ मिलकर गर्भवती मार्लेना ओचाओ लोपेज की गला दबाकर हत्या कर दी.

वहीं इसके बाद उन दोनों ने मार्लेना का पेट चीरकर उसके गर्भ से बच्चे को निकाल लिया. इस घटना के बाद क्लारिसा फिग्युरोआ ने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया और दावा किया कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है जो सांस नहीं ले रहा है.

इसके बाद आपातकालीन सेवा के माध्यम से उस नवजात बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बच्चे की हालात के बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान उन्हें मार्लेना के लापता होने की सूचना मिल चुकी थी. पुलिस मार्लेना को तलाश कर रही थी.

लेकिन इसी दौरान पुलिस की छानबीन में एक अहम मोड़ तब आया, जब पुलिस को मार्लेना और क्लारिसा फिग्युरोआ के बीच सात मई को फेसबुक पर हुई बातचीत के बारे में पता चला. उसी बातचीत में क्लारिसा ने मार्लेना को अपने घर बुलाया था. इस बात का खुलासा होते ही पुलिस बीते मंगलवार की रात को फिग्युरोआ के घर पहुंची और तलाशी ली.

तभी पुलिस को घर के पीछे रखे बड़े कूड़ेदान से मार्लेना लोपेज की लाश बरामद हो गई. जिसे वहां छुपा कर रखा गया था. इसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसका डीएनए टेस्ट भी कराया. फिर बच्चे का भी डीएनए टेस्ट किया गया. जांच में यह साबित हो गया कि बच्चा मार्लेना ओचाओ लोपेज का है.

इसके बाद ने क्लारिसा फिग्युरोआ और उसकी बेटी डेसीरी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया. साथ ही इस मामले में क्लारिसा के 40 वर्षीय प्रेमी पिओट्र बोबाक को भी इस घटना को छिपाने का आरोपी बनाया गया. शिकागो पुलिस के प्रमुख एडी जॉनसन ने इस अपराध को ‘जघन्य और बेहद व्यथित’ करने वाला बताया.

दरअसल पुलिस चीफ एडी जॉनसन ने कहा कि वो कल्पना भी नहीं कर सकते कि पीड़ित परिवार पर इस वक्त क्या बीत रही होगी. जिस समय उनके घर में खुशियां मनाई जानी चाहिए थीं, अब वहां मां और बच्चे के जाने का शोक मनाया जा रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

LIVE TV