शराब माफियाओं पर योगी सरकार का एक्शन, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शराब माफियाओं कार्रवाई करनें का मूड बना रही है। सरकार ने यह फैसला अवैध शराब के कारण बीते दिनों हुई कई घटनाओं को देखते हुए लिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी पुलिस को निर्देश भी जारी किया गया है।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in self-isolation after staff members test  positive for COVID-19

सीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो। योगी ने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने को भी कहा है। उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी में 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है। इसके अलावा सैकड़ों कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 942 मुकदमें भी दर्ज किए हैं।

LIVE TV