मिशेल की गिरफ्तारी से घबड़ाया माल्या, बोला सिर्फ ये कर दो मै सारे पैसे चुका दुंगा

नई दिल्ली। देश के कई बैंको से हजारों करोड़ रूपये का कर्ज लेकर फरार शराब करोबारी माल्या पूरा पैसा वापस करने की बात कह रहा है। माल्या ने इन बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। उसने कहा है कि वह बैंक कर्ज का 100 प्रतिशत प्रिंसिपल एमाउंट देने के लिए तैयार है। लेकिन, ब्याज नहीं चुका पाएगा। सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट्स कर माल्या ने सारा पैसा लौटाने का ज़िक्र किया है।

माल्या ने कहा कि वह सरकार और बैंक से विनम्रपूर्वक आग्रह करता है कि वे अपना पूरा पैसा ले जाएं। माल्या का ये ऑफर उस समय आया है जब भारत सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सालों से फरार चल रहे ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया है।

विजय माल्या ने एक साथ तीन ट्वीट किए और उन्होंने बैंकों के 100 फीसदी मूलधन वापस करने का प्रस्ताव पेश किया। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके साथ भारतीय मीडिया और राजनेताओं ने पक्षपात किया है।

अगर आप भी कर रहें हैं शादी, तो जानें ये ट्रिक्स जो खोल देंगी आपके पार्टनर की पोल…
माल्या ने कहा कि राजनेता और मीडिया लगातार उसके दिवालिया होने और बैंकों का पैसा लेकर भागने की बात करते रहे हैं। यह सब झूठ है। उसने सरकारी तंत्र से सही तरीके से व्यवहार करने की मांग की। साथ ही पैसा लौटाने का दावा भी किया और कहा कि उसने कर्नाटक हाईकोर्ट में बाकायदा सेटलमेंट की पेशकश की है।

कभी सुर्खियों में रहने वाला आज बेघर होकर डर के साये में जी रहा है मेसी का ये नन्हा प्रशंसक
गौरतलब है कि शराब कारोबारी विजय माल्या देश के विभिन्न बैंकों से तकरीबन 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार है। पिछले काफी वक्त से वह लंदन में रह रहा है। उस पर भारत सरकार के अनुरोध पर लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण का केस भी चल रहा है। विजय माल्या के इस केस में जल्द ही फैसला आ सकता है।

LIVE TV