महाराष्ट्र में आज बन सकती है बात, NCP – कांग्रेस की अलग-अलग बैठक…

शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच लगातार बैठकों का दौर चला, जिसके बाद NCP सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए मान गई है. हालांकि, पार्टियों के बीच अभी भी मंत्रालय, स्पीकर पद और अन्य बातों पर मुहर लगनी बाकी है.

पवार

दिसंबर के पहले हफ्ते में बनेगी सरकार: शिवसेना

शिवसेना नेता संजय राउत लगातार दावा कर रहे हैं कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी. संजय राउत लगातार सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं और सरकार गठन पर शिवसेना का दावा पेश कर रहे हैं.

आज का राशिफल- 21 नवंबर 2019,दिन- गुरुवार

आज फिर बैठक करेंगे एनसीपी-कांग्रेस के नेता

बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद तय हुआ कि आज अलग-अलग दोनों पार्टियों के नेता बैठक करेंगे. इसके बाद सरकार गठन पर कुछ फैसला हो सकता है, गुरुवार शाम को ही नेता मुंबई के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र में चर्चा होगी और गठबंधन का ऐलान भी किया जा सकता है.

 

LIVE TV