शपथ लेते ही शुरू हो गयीं जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं, अब तक 8 टेररिस्ट ढेर !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दिल्ली में अपने मंत्रियों को विभाग बांट रहे थे, आतंकवादी जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. हर एक वोट, आतंकवाद पर चोट के नारे के साथ दोबारा सत्ता तक पहुंचे पीएम मोदी की सरकार के पहले ही दिन शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकी घटनाएं हुईं.

त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर हमला

शुक्रवार की दोपहर आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ की 180 बटालियन के कैंप पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं. हालांकि इस घटना में सीआरपीएफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सीआरपीएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी. मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं.

 

शपथ के दौरान दुबई में भी छाए रहे PM मोदी !…

 

किश्तवाड़ में मुठभेड़

शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भी आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ तब हुई, जब किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में फैजी पुल के पास आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने मारवाह इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

घटनास्थल पर जैसे ही टीम वहां पहुंची आतंकवादियों ने निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है. इलाके की नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है. इस इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.

घायल पुलिसकर्मी स्पेशल पुलिस ऑफिसर हैं. घायल जवानों का नाम मोहम्मद इकबाल और आशिक हुसैन बताया जा रहा है. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

 

शोपियां में 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के ही शोपियां में भी आतंकवादियों से मुठभेड़ की खबर है. सुगन इलाके के घनाड गांव में हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को घेरे जाने की खबर है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.

 

शपथ ग्रहण के दिन भी मारे गए थे 2 आतंकी

पीएम मोदी ने जिस दिन दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उस दिन गुरुवार को भी बारामूला जिले के सोपोर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया था. डांगेर पोरा इलाके के बुनपोरा में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर के बताए जाते हैं.

 

LIVE TV