शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी और इंदिरा गांधी की तारीफ में कसे कसीदे, बताया – दबंग और स्‍टार

शत्रुघ्न सिन्हा नई दिल्‍ली। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा यानी की बिहारी बाबू और बीजेपी के सांसद भावनाओं में बह गये। उन्‍होंने पीएम मोदी और इंदिरा गांधी की तारीफ जब करना शुरू की तो रुके ही नहीं। अपने अंदाज में उन्‍होंने पीएम मोदी को दबंग और इन्‍दिरा गांधी को स्‍टार प्रधानमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि देश विदेश में जितनी स्टारडम इंदिरा गांधी को मिली उतनी किसी को नहीं मिली है। हांलाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी उन्होंन दबंग और डायनेमिक प्रधानमंत्री बताया।

स्‍टार और डायनेमिक प्रधानमंत्री

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि उन्होंने अपनी किताब एनिथिंग बट खामोश में इसकी चर्चा भी की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर वो जीवित होती और मैं राजनीति में जाता तो शायद मैं कांग्रेस में होता। क्योंकि इंदिरा गांधी मुझे बहुत मानती थीं। मुझे उनका प्यार और स्नेह बहुत मिला था।

उनसे हमेशा बहुत कम समय के नोटिस पर मुलाकत होती थी। वो मेरी मार्गदर्शक थीं। पटना में शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मोदी को भी डायनैमिक कहा और साथ में यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बहुत कुछ साबित किया है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

शत्रुघ्न सिन्हा इंदिरा गांधी और नरेन्द्र मोदी की तुलना करना नहीं चाहते। उनका मानना है कि वो कांग्रेस का दौर था। उनकी नीतियां उनकी नियत में एक अग्रेशन था। उन्होंने कहा लोग अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी की तुलना करना चाहते हैं लेकिन यह संभव ही नहीं है।

अटल जी जैसा कोई नहीं हुआ, वो फादर फीगर हैं, उनसे ही सबने सीखा है। हम हो या फिर नरेन्द्र मोदी हों। अटल जी गुरू फीगर हैं। उनकी तुलना किसी ने नहीं की जा सकती है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीति में संस्कारों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने सुना था कि बंगलादेश की लड़ाई के समय अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का खिताब दिया था। राजनीति में यही होना चाहिए जो अच्छा काम करे उनकी प्रशंसा होनी चाहिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोग मुझ से ये कहते है कि विपक्षी दल के नेताओं से क्यों मिलते हो। लेकिन अटल जी ने दुर्गा का खिताब इंदिरा गांधी को दिया। इंदिरा और वाजपेयी जी जन मानस के प्रतीक थे। उसी तरह आज के दौर में मोदी भी हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी राजनीति में मैच्योरिटी है। उनकी टाइमिंग बिल्कुल सही है। उन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि हमारी सहन शक्ति और शान्ति की भावना को कमजोरी न समझा जाए। शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश की इच्छा और अपेक्षा के प्रतीक हैं। वो देश की अपेक्षा पर खरे उतरे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने देश की सेना को भी सलाम किया और सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ भी की।

 

LIVE TV