शक्ति कपूर करते थे लड़कियों से अश्लील डिमांड्स, सलमान ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के मशहूर विलेन  ‘क्राइम मास्टर गोगो’ यानि शक्ति कपूर 700 से ज्यादा फिल्में कर चुके शक्ति कपूर असल जिंदगी में भी उस वक्त विलेन बन गए जब उन्हें एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया.स्टिंग में शक्ति कपूर लड़कियों को फिल्मों में रोल देने के बहाने उनसे कई तरह के डिमांड्स कर रहे थे.

shakti kapoor

साल 2005 में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग का वीडियो जारी किया थी. जिसमें शक्ति कपूर एक लड़की से टीवी शो में रोल के बदले सेक्शुअली एडवांटेज लेने की कोशिश करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. यही नहीं शक्ति कपूर उस लड़की से कहते हुए पाए गए थे कि इंडस्ट्री में तो ऐसा होता ही आया है. आज जितनी भी बड़ी एक्ट्रेसेस ऊंचाईयों तक पहुंची हैं वो सभी ऐसे फेवर देने के बाद ही वहां तक पहुंची हैं.

अमेठी पहुंचीं प्रियंका का स्मृति ईरानी पर हमला कहा- केवल 16 बार ही आईं हैं यहां

शक्ति कपूर के इस स्टिंग से इंडस्ट्री के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और फिल्मों में काम करने पर ही बैन लगा दिया था. फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से यश चोपड़ा, सुभाष घई और अमित खन्ना ने मिलकर ये फैसला लिया था. सुभाष घई ने कहा था कि एक आदमी की वजह से पूरी इंडस्ट्री बदनाम होती है.

कास्टिंग काउच विवाद पर शक्ति कपूर ने कहा था कि ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री से माफी मांगता हूं. इनमें सुभाष घई, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी तक सभी लोग शामिल हैं. मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है और मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरा मकसद किसी का भी दिल दुखाना नहीं है.’

शक्ति कपूर को उस वक्त भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जब बिग बॉस में वह मिस अफगानिस्तान विदा समदजई को आपत्तिजनक तरीके से छूते हुए कैमरे में कैद हुए थे. शक्ति कपूर बिग बॉस प्रतिभागी बने थे, तब सलमान खान ने कहा था- ‘मानना पड़ेगा बिग बॉस को, शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, हम तो कभी ना बुलाएं.’

LIVE TV