सावधान! जून 2017 के बाद इन हैंडसेट्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप  

 

व्हाट्सएप बंदलखनऊ। व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि जून 2017 के बाद पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोंस पर whatsapp नहीं चलेगा। कई यूज़र्स के लिए ये बुरी खबर हो सकती है क्योंकि हर कोई लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन यूज़ नहीं करता। खैर whatsapp यूज़र्स के लिए बुरी खबर ही सही लेकिन चलिए आपको बताते है कि किन फोंस पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़े :-खुराफाती लड़के ने जुगाड़ से अपनी बाइक का एवरेज किया 153 km/l, आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

इन फोन में नहीं चल सकेंगें व्हाट्सएप-

व्हाट्सएप आईफोन के 3GS और iOS 6 पर काम करना बंद कर देगा। इतना ही नहीं एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स में भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा।

अगर आप विंडोज 7 में व्हाट्सएप यूज़ करते है, तो जल्द से जल्द अपने उपकरण को अपडेट करवा ले।

व्हाट्सएप ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया S40 और नोकिया S60 पर 30 जून, 2017 के बाद चलना बंद हो जाएगा।

LIVE TV