ब्राजील की अदालत ने हटाई व्हाट्सएप पर लगी 72 घंटे की रोक

ब्रासीलिया। ब्राजील में मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप पर 72 घंटे की रोक लगा दी गयी थी। इस व्हाट्सएप पर लगी  रोक को ब्राजील की अदालत ने हटा लिया है।

व्हाट्सएप पर लगी रोक को मुसियो सैंटाना ने किया रद्द

व्हाट्सएप पर लगी रोक

सर्जिपे राज्य के कोर्ट मजिस्ट्रेट रिकाडरे मुसियो सैंटाना डे एबरू लीमा ने मंगलवार को पूर्व में सर्जिपे की एक आपराधिक अदालत के न्यायाधीश मार्सेल माइया मोंटाल्वो द्वारा सुनाए गए फैसले को रद्द कर दिया है।

यह भी पता चला कि ब्राजील के पांच मोबाइल ऑपरेटर-टीआईएम, ओआई, वीवो, क्लेरो एवं नेक्सटेल ने सोमवार दोपहर लगभग दो बजे व्हाट्सएप सेवा बंद करनी शुरू कर दी थी। इस कदम से ब्राजील में व्हाट्सएप के करीब 10 करोड़ यूजर्स को व्हाट्सएप के बिना रहना पड़ा।

मांग न पूरी करने पर लिया गया था फैसला

मोंटाल्वो ने व्हाट्सएप सेवा 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश संघीय पुलिस के एक प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया के तौर पर दिया था। दरअसल संघीय पुलिस ने व्हाट्सएप की मालिक सोशल मीडिया जॉइंट फेसबुक से मांग की थी कि वह उन टेक्स्ट का खुलासा करें, जो एक ड्रग केस के आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप के जरिए भेजे गए थे। लेकिन उसने मदद करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद व्हाट्सएप सेवा पर 72 घंटों के लिए रोक लगाने का आदेश दिया गया था।

LIVE TV