टूटी दो दशक पुरानी परंपरा, व्हाइट हाउस में नहीं मनाई गई ईद

इफ्तारनई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लगभग दो दशक में पहली बार ऐसा हुआ है, जब रमज़ान का पाक महीना खत्म हो गया, लेकिन व्हाइट हाउस में कोई इफ्तार या ईद समारोह आयोजित नहीं किया गया, जैसा बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा के कार्यकालों में होता रहा है।

व्हाइट हाउस मेंं टूटी परंपरा

समाचारपत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, कई पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि वे आमतौर पर इफ्तार की तैयारियां कई-कई महीने पहले शुरू कर दिया करते थे, और उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि इस बार रमज़ान खत्म होने से पहले ट्रंप प्रशासन कोई समारोह आयोजित करेगा।

इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए बार-बार अनुरोध किए जाने पर भी प्रेसीडेंट हाउस अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन शनिवार को दोपहर बाद व्हाइट हाउस से एक संक्षिप्त बयान जारी किया गया, जो राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला की ओर से था।

आपको बता दें कि साल 1996 से ये परंपरा चली आ रही थी और हर साल मुसलमानों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था। सबसे पहले इसकी शुरुआत करने वाले राष्ट्रपति बिन क्लिंटन रहे और उनके बाद जॉर्ज बुश और बराक ओबामा ने इसे जारी रखा।

LIVE TV