व्यापारी से लूट के बाद हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद

रिपोर्ट- विजय

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर में खतौली पुलिस ने सब्जी व्यापारी की हुई लूट के बाद हत्या का खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटे गए 1 लाख रुपये में से 83500 की नगदी बरामद कर ली है ।पुलिस ने हत्यारो अज्जू ,सलमान ,बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार हत्यारो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक जावेद अमरोहा से टमाटर लेकर मुज़फ्फरनगर मंडी में बेच कर वापस जाता था ।घटना वाले दिन भी मृतक टमाटर मंडी में बेचकर वापस अमरोहा जा रहा था ।हत्यारो ने उससे लिफ्ट मांगकर सुनसान इलाके पर पहुँचकर उससे लूट की और उसकी हत्या कर कैंटर में ही जावेद का शव छोड़कर फरार हो गए ।
आपको बता दे कि 17 नवम्बर को एक केंटर से शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान जावेद निवासी अमरोहा के रूप में हुई थी ।पुलिस जाँच में लूट के बाद हत्या करना पाया गया था।

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि देखिए 17 तारीख को एक कैंटर मिला था थाना खतौली क्षेत्र के अंतर्गत ।इसमें से एक बॉडी बरामद हुई थी उसकी पहचान अमरोहा से एक निवासी थे उनके रूप में हुई जो यहॉ पर फल सब्जियां बेचने आते थे नई मंडी में ।

इसमें तुरंत परिजनों से संपर्क कर मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया था जो कि एसओजी सर्विलांस है और हमारी थाना खतौली की टीम। तीनो टीमों ने कई सारे सीसीटीवी कैमरा देखकर सर्विलांस की मदद से और मैनुअल इनपुट के आधार पर इसका सफल अनावरण किया गया जिसमें 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।

गड्ढायुक्त सड़के…गंदगी का अंबार , बजबजाती नालियों ने नाक में किया दम…

और इनमें से जो मेंन है वह अज्जू है अज्जू के पिताजी की एक दुकान है जो की मंडी में है जो सब्जी विक्रेता था वह यहां पर आता था सब्जी बेचकर जाता था और वह कैश लेकर जाता था ।अज्जू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उससे लूट की योजना बनाई और यहां से जब वह एक लाख लेकर जा रहा था तो उसके साथ कैंटर में लिफ्ट लेकर के गए आगे जाकर उसे पैसे छीन लिए और उसका मर्डर कर दिया तो इस प्रकार से इस पूरे प्रकरण में ₹83500 की बरामदगी हुई है और तीनों अभियुक्त जो कि इस घटना में शामिल है इन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV