व्यापम घोटाला : CBI की स्पेशल टीम हुई ‘बेकार’, 20 और अधिकारियों का हुआ तबादला

भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई द्वारा व्यापम घोटाले की जांच के लिए बनाई गई ‘स्पेशल व्यापम स्कैम ब्रांच’ में से 20 और अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन सभी ऑफिसर्स का सीबीआई की दिल्ली ब्रांच में तबादला किया गया है। 20 अधिकारियों समेत इस स्पेशल ब्रांच से पिछले छह महीनों में लगभग 70 फीसदी अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।

व्यापम

सीबीआई द्वारा अचानक किए जा रहे इस तबादले को लेकर विपक्ष ने जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने बताया, ‘कांग्रेस ने बड़ी उम्मीद के साथ व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन घोटाले में संलिप्त लोगों को क्लीन चिट देकर मामला खत्म कर दिया जा रहा है। मेरा मानना है कि उन्हें यह ब्रांच ही बंद कर देनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें : काम न आया बुआ-भतीजा वार, फिर से आ रही भाजपा सरकार!

गौरतलब है कि पहले व्यापम घोटाले की जांच मध्य प्रदेश एसटीएफ द्वारा की जा रही थी लेकिन 13 जुलाई 2015 को सीबीआई ने इस केस को अपने पास ले लिया था। सीबीआई द्वारा 2016 में ‘स्पेशल व्यापम स्कैम ब्रांच’ बनायी गई जिसमे डीआईजी, एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 100 से ज्यादा ऑफिसर तैनात किए गए थे।

अधिकारियों की रुचि ना देखते हुए सीबीआई ने अलग-अलग ब्रांच से लोगों को भोपाल भेजा था। एक अधिकारी ने बताया, ‘उत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों से अधिकारियों को लाया गया। उन्हें यह भी कहा गया कि वे अपने परिवार के साथ भोपाल शिफ्ट हो जाएं और जांच पर ध्यान दें।’

यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : लोकसभा की 2 सीटों पर मतदान जारी, CM योगी ने दिया वोट

10 सितंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई एक सीबीआई रिपोर्ट में बताया गया कि 107 भ्रष्टाचार के मामलों, व्यापम से जुड़ी 50 संदिग्ध मौतों की जांच के साथ ही 2,000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ करना इतने कम अधिकारियों के लिए संभव नहीं है।

LIVE TV