ब्लड ग्रुप बताएगा क्या है आपकी पर्सनालिटी का स्टेटस

व्यक्ति का ब्लड ग्रुप नई दिल्ली : दुनिया में कई प्रकार के लोग होते है. हर व्यक्ति का स्वभाव भी अलग-अलग होता है.उसी प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति का ब्लड ग्रुप भी समान नहीं होता है. हर व्यक्ति के अंदर गुण व अवगुणों का पता उसके ब्लड ग्रुप को देखकर लगा सकते हैं.

ब्लड ग्रुप के आधार पर लोगों की पर्सनालिटी और व्यहवार का भी पता लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि इंसान के अंदर चार तरह के ब्लड ग्रुप पाये जाते हैं a,b,ab,o. लेकिन इन्हें A+, A- , B+ , B- , AB+, AB-, O+ और O- समूहों में बांटा गया है.

आइए जाने कि ब्लड ग्रुप से कैसे मालूम कर सकते है कि किसी व्यक्ति में क्या गुण होंगे.

O+ ब्लड ग्रुप

इस ग्रुप वाले लोग मिलनसार और दूसरों की मदद करने वाले होते है.यह हंसमुख और मस्त स्वभाव के होते है. यह लोग स्वयं को महत्वपूर्ण मानते है

इनका मन आईने की तरह साफ होता है और दूसरों की सहायता में यह अपना जीवन भी बिता सकते हैं

ये काफी हसमुख होते हैं और मस्त रहते हैं

खामियां

इस ग्रुप के लोग न्यू आइडियाज को अपनी जिन्दगी में स्वीकार नहीं कर पाते हैं

खुद के अलावा दुसरो को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैंl

O+ ब्लड ग्रुपवाले लोग उन सभी को ब्लड दे सकते हैं, जिनका ब्लड ग्रुप पॉज़िटिव है और O+ ब्लड ग्रुपवाले O- ग्रुपवाले से ब्लड ले सकते हैंl

O- ब्लड ग्रुप

इस ग्रुप लोगों का होता है वे लोग भी काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के होते हैं.

इस ग्रुप के लोग दूसरे लोगों की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते और अधिकतर आलोचना के शिकार रहते हैं.

इस ग्रुप के लोग भी लोगो की मदद करने में विश्वास रखते हैंl

खामियां

इस ग्रुप वाले लोग दूसरों के बारे में अधिक सोचते नहीं है क्योंकि खुद के अलावा दूसरों के बारें में इनको खयाल नही रहता है.

O- ब्लड ग्रुपवाले लोगों को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. इस ग्रुप के लोग किसी भी ब्लड ग्रुप के लोगों को ब्लड दे सकते है परन्तु केवल O- ग्रुप से ही ब्लड ले सकते हैं.

A+ ब्लड ग्रुप 

इस ब्लड ग्रुप के लोगों में अच्छे लीडर होने के गुण होते हैं और अच्छी नेतृत्व क्षमता भी देखी जाती हैंl इस ग्रुप के लोग काफी बुद्दिमान होते हैं

ये सबको साथ लेकर चलते हैं.

सबका विश्वास भी हासिल करने में यकीन रखते हैं

खामियां

इस ग्रुप के लोग बिना लाग-लपेट की बातें करते हैं इसलिए आलोचना के शिकार होते हैंl

इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है परन्तु यह क्षणिक होता हैl

बहुत खर्चीले होते हैंl

A+ और AB+ ग्रुपवालों को ब्लड दे सकते हैंl परन्तु क्या आप जानते उन्हें A, O+ और O- ब्लड चढ़ाया जा सकता हैl

A-ब्लड ग्रुप 

इस ग्रुप के लोग मेहनती होते हैं और इनको लगता है कि मेहनत से हर काम सफल होता हैl

यह कठिन से कठिन काम करने में पीछे नहीं हटते हैं और लगातार काम करने से कोई परहेज़ भी नही करते हैं.

कुछ भी काम करने से पहले प्लान करते हैं, इसीलिए सफल होते हैं.

अन्दर से काफी मजबूत होते हैं और छवि भी आकर्षक होती है.

खामियां

इन लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है परन्तु यह क्षणिक होता है.

ये लोगों के बातों में आ कर बहक जाते हैं.

A, AB+ और AB- ग्रुपवालों को ब्लड दे सकते हैं. परन्तु A और O- से ब्लड ले सकते है

B+ ब्लड ग्रुप 

इस ग्रुप के लोग इमोशनल होते हैंl जल्दी लोगो पर विश्वास कर लेते है.

ये लोग दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैंl यहाँ तक की दूसरों के लिए बलिदान भी दे सकते हैंl

रिश्तों को काफी अहमियत देते हैंl

ये लोग काफी खुबसूरत और स्मार्ट होते हैंl

खामियां

बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है परन्तु यह क्षणिक होता है. पैसे बहुत खर्च करते हैं

B और AB+ को ब्लड दे सकते हैंl परन्तु B, O+ और O- से ब्लड ले सकते हैं.

B-ब्लड ग्रुप

ये लोग खुबसूरत, स्मार्ट, आकर्षक होते हैं

काफी मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत से हर चीज पा लेते हैं.

खामियां

इस ग्रुप के लोग किसी की सहायता करने में भी विश्वास नही रखते हैं.

इस ब्लड ग्रुप के लोगों की प्रवृत्ति ठीक नहीं मानी जाती हैं.

ये लोग खुद के बारे में ही सोचते हैं, इसीलिए स्वार्थी होते हैं.

B, AB+ और AB- को ब्लड दे सकते हैं. B और O- से ब्लड ले सकते हैं

AB+ ब्लड ग्रुप

इस ग्रुप के लोग केयरिंग होते हैं. इन्हें अपने में रिज़र्व रहना पसंद होता है.

ये दिमाग से बहुत तेज होते है.

खामियां

इस ब्लड समूह वाले लोगों को आसानी से समझा नहीं जा सकता है ये अपन आगे किसी की नही सुनते है.

ये अपनी बात पर टिके रहते है.

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को यूनिवर्सल रेसिपिएंट्स कहा जाता है, क्योंकि इन्हें किसी भी ग्रुप का ब्लड चढ़ाया जा सकता हैl ये AB+ को ही ब्लड दे सकते हैं l

AB- ब्लड ग्रुप 

इस ग्रुप के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनका दिमाग काफी तेज चलता हैl ये उन बातों को भी समझ जातें हैं जिन्हें लोग नज़रंदाज़ कर देते हैंl

खामियां

ये लोगो को परखने के बाद उनसे दोस्ती करते है इन लोगों के दोस्त बहुत होते हैं

अगर ये कोई निर्णय लेते है तो बार-बार नहीं बदलते हैंl

AB+ और AB- दोनों को ब्लड दे सकते है l A, B, AB और O- से ब्लड ले सकते हैं l

LIVE TV