वो सच जो अभी तक कोई नहीं देख पाया, ये हैं नोटबंदी के सबसे घातक परिणाम

सालाना मुद्रास्फीतिनई दिल्ली| थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की महंगाई दर में पिछले महीने वृद्धि दर्ज की गई और यह दिसंबर 2016 के 3.39 फीसदी से बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के मुताबिक, जनवरी 2016 में सालाना मुद्रास्फीति दर नकारात्मक 1.07 फीसदी रही थी।

सालाना मुद्रास्फीति

हालांकि प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च, जिसकी डब्ल्यूपीआई में सर्वाधिक 20.12 फीसदी हिस्सेदारी है, में जनवरी के दौरान 1.27 फीसदी वृद्धि हुई।

सालाना आधार पर प्याज की थोक मुद्रास्फीति दर में नकारात्मक 28.86 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि आलू की महंगाई दर नकारात्मक 20 फीसदी पर बरकरार है। सभी सब्जियों की कीमतों में नकारात्मक 32.32 फीसदी गिरावट हुई है।

इसके विपरीत जनवरी से जनवरी के आधार पर दालों की महंगाई दर 6.21 फीसदी रही, जबकि गेंहू 9.49 फीसदी महंगा हुआ और प्रोटीन आधारित खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, मांस और मछली की कीमतों में 3.59 फीसदी वृद्धि हुई।

थोक मूल्य सूचकांक में लगभग 65 फीसदी हिस्सेदारी वाले विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में लगातार 10वें महीने वृद्धि हुई, और पिछले महीने इन उत्पादों की वृद्धि दर 3.99 फीसदी रही। दिसंबर 2016 में यह 3.67 फीसदी थी।

विनिर्मित खाद्य उत्पादों के उपवर्ग, जिसमें चीनी और खाद्य तेल आदि शामिल हैं, की महंगाई दर में जनवरी में 10.07 फीसदी वृद्धि रही।

इसका मुख्य कारण चीनी की कीमतों में आई उछाल है, जिसकी कीमत में उत्पादन में कमी के कारण 22.83 फीसदी की वृद्धि हुई। खाद्य तेलों की कीमतों में 6.25 फीसदी वृद्धि हुई।

इसी तरह ईंधन और बिजली की कीमतों भी जनवरी में बढ़ीं। जनवरी में बिजली और ईंधन की कीमतों में दिसंबर 2016 के 8.65 प्रतिशत के मुकाबले 18.14 फीसदी वृद्धि हुई। पिछले साल जनवरी में इसकी वृद्धि दर नकारात्मक 9.89 फीसदी रही थी।

केद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सोमवार को सालाना खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए थे, जिसमें यह जनवरी में 3.17 फीसदी रही, जबकि दिसंबर में यह 3.41 फीसदी थी और पिछले साल जनवरी में यह 5.69 फीसदी थी।

LIVE TV