वोडाफोन एम-पैसा से भी रिचार्ज हो सकेगा डीएनडी फ्लाईवे कार्ड

वोडाफोन एम पैसानई दिल्ली| वोडाफोन एम पैसा ने दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले दिल्ली नोएडा डाइरेक्ट (डीएनडी) फ्लाईवे पर दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को टोल पर लम्बी कतारों में लगने की परेशानी से बचाने के लिए बोनस हब के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब डीएनडी का दैनिक उपयोग करने वाले यात्री अपने डीएनडी फ्लाईवे गोल्ड, सिल्वर एवं आरएफआईडी कार्ड वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट के जरिए रिचार्ज कर सकेंगे।

वोडाफोन एम पैसा

डीएनडी फ्लाईवे से सप्ताह के हर दिन लगभग 1.20 लाख वाहन गुजरते हैं, जिनमें से 20 फीसदी यात्री गोल्ड, सिल्वर और आरएफआईडी कार्डो का इस्तेमाल करते हैं।

वोडाफोन की एम-पैसा सेवा एक डिजिटल वॉलेट सेवा है जिसका उपयोग रुपयों के स्थानांतरण, बिल भुगतान, खरीदारी और अन्य व्यापारिक लेन-देन के लिए होता है। पूरे देश में इस समय वोडाफोन एम-पैसा का 54 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

वोडाफोन के बिजनेस हेड (दिल्ली एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, “उपभोक्ताओं को लेन-देन का आसान और सुरक्षित अनुभव प्रदान करना एम-पैसा का उद्देश्य है। फोन के जरिए अपना डीएनडी कार्ड रीचार्ज कर वे लम्बी कतारों और खुले पैसे ढूंढने के झंझट से बच सकते हैं।”

LIVE TV