वोडाफोन इंडिया ने खरीदे 20,280 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम

वोडाफोन नई दिल्ली। देश की स्पेक्ट्रम की सबसे बड़ी नीलामी में वोडाफोन इंडिया ने प्रमुख दूरसंचार सर्किल में कुल 20,280 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। पांच दिन तक चली यह नीलामी गुरुवार को खत्म हुई, जिसमें सरकार के लक्ष्य 5.66 लाख करोड़ रुपये (88.5 अरब डॉलर) से काफी कम महज 65,789 करोड़ (9.8 अरब डॉलर) की ही बिक्री हुई।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया, “वोडाफोन इंडिया ने नीलामी में कुल 200 मेगाहट्र्ज से लेकर 1,800, 2,100 और 2,500 मेगाहट्र्ज की खरीदारी की, जिससे हमें उच्च क्षमता की मल्टी बैंड 4जी सेवाओं को देशभर में उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।”

वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने बताया, “हम अब अपने देशभर के ग्राहकों को मल्टीबैंड उच्च क्षमता की ब्राडबैंड सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो गए हैं।”

वोडाफोन इंडिया की 4जी सेवा 17 सर्किलों में है, जिससे कंपनी के कुल राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा और मोबाइल डेटा से प्राप्त राजस्व का 94 फीसदी हिस्सा आता है।

 

LIVE TV