वोटिंग के दौरान बांकुरा में देसी बम से हमला, जमुरिया में भिड़े CPM-TMC कार्यकर्ता

AS_570b2721eb56fएजेन्सी/पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान के दौरान एक देसी बम फेंके जाने घटना सामने आई है. जबकि आसनसोल के जमुरिया से CPM और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बाद पुलिस ने 2 बम बरामद किए है. इस मारपीट में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

पुलिस ने सोमवार को मुरिया बाईपास के पास 2 बैग में रखे हुए बम बरामद किए. सुबह TMC और CPM कार्यकर्ताओं में मारपीट होने से पहले ही यहां तनाव का माहौल है. जमुरिया विधानसभा के CPM पोलिंग एजेंटों ने TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया.

CPM के एक पोलिंग एजेंट ने कहा कि उन्हें TMC कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन में घुसने से रोका और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट में एक CPM कार्यकर्ता के सिर पर चोट आई है.

आप को बता दें कि असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 61 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों पर भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.

LIVE TV