वॉलमार्ट की CEO जूडिथ की पीयूष गोयल से मुलाकात, इन मुद्दो पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली।वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जूडिथ मैक्केना ने स्थानीय स्तर पर आपूर्ति से जुड़े नियमों पर बातचीत के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।

गोयल के कार्यालय ने बुधवार को किए ट्वीट में कहा , ” मंत्री पीयूष गोयल और वॉलमार्ट इंटरनेशनल के सीईओ जूडिथ मैक्केना ने मुलाकात की और स्थानीय आपूर्ति तथा ‘ मेक इन इंडिया ‘ उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने और पूरे घरेलू बाजार पर चर्चा की। ”

सरकार ने बजट में एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के लिए स्थानीय स्तर पर आपूर्ति नियमों में ढील देने का प्रस्ताव है। ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है।

जानिए 12 जुलाई का लव राशिफल, प्रेम के मामले में मिलेगा इन सितारों का साथ… 

मैक्केना ने स्थानीय स्तर पर आपूर्ति के जरिए मेक इन इंडिया का समर्थन करने की वॉलमार्ट की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

LIVE TV