वॉट्सऐप पर एक मैसेज ने ले ली जान, हो गया सिर कलम !

एक शख्स को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने की वजह से मौत की सजा मिली है. 21 साल के शख्स को ‘आतंकवाद’ के आरोप में सिर कलम करके मौत के घाट उतार दिया गया. मानवाधिकार संगठनों ने फैसले की निंदा की है.

ये मामला सऊदी अरब का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल करीम अल हवाज ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के बारे में एक मैसेज वॉट्सऐप पर भेजा था. इसी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

गिरफ्तारी के बाद अब्दुल को टॉर्चर भी किया गया और जुल्म स्वीकार करने पर मजबूर किया गया. घटना के वक्त उसकी उम्र 16 साल ही थी. आरोप है कि शख्स को कहा गया कि अगर उसने गुनाह कबूल नहीं किया तो उसके परिवार को मार दिया जाएगा.

वीना मालिक ने भारत पर आलोचना करते हुए कही ये बड़ी बात …

आरोपों के मुताबिक, शख्स को जंजीर से बांधा गया, पीटा गया और बिजली के झटके दिए गए. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने उसके ट्रायल को तमाशा करार दिया और कहा कि उसे उचित कानूनी मदद नहीं दी गई.

बीते मंगलवार को सऊदी अरब में 37 लोगों को मौत की सजा दी गई थी. अब्दुल उन्हीं में एक था. इस साल सऊदी अरब में अब तक 105 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है.

 

LIVE TV