इंतजार खत्‍म, अब एक रुपये में मिलेगा शुद्ध पानी

वॉटर एटीएमदेहरादून। हरीश रावत सरकार ने आम लोगों को शुद्ध जल की आपूर्ति करने के लिए एक प्‍लान तैयार किया है। इस प्‍लान के तहत राज्य में करीब 200 सार्वजनिक स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की तैयारी की जा रही है। इस वॉटर एटीएम से एक रुपए में एक लीटर पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। सरकार अपने इस प्‍लान को जल्‍द लागू करने पर विचार कर रही है।

वॉटर एटीएम के लिए निजी कंपनी से होगा करार

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना पर काम शुरू हो गया है, जिसकी जिम्मेदारी जल संस्थान को दी गई है।

योजना के मुताबिक वाटर एटीएम के लिए पीपीपी मोड पर एक निजी कंपनी से करार किया जाएगा और वाटर एटीएम के लिए सरकार केवल स्थान मुहैया कराएगी। लोगों में इस योजना को लेकर खासा उत्‍साह है। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर प्यूरिफाइड वाटर एटीएम लगने से महंगा पानी खरीदकर नहीं पीना पड़ेगा। इससे धन की बचत तो होगी ही साथ ही यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी लाभप्रद होगा।

LIVE TV