वैश्विक सूचकांक चीन के ए-शेयरों के बिना अधूरा

वैश्विक सूचकांकबीजिंग। चीन के प्रतिभूति पर्यवेक्षक ने बुधवार को कहा कि चीन के ए-शेयरों को शामिल किए बिना वैश्विक सूचकांक अधूरा है। चीन के प्रतिभूति नियामक आयोग ने वैश्विक शेयर सूचकांकों की प्रदाता संस्था एमएससीआई ने उभर रहे बाजार सूचकांकों में शंघाई और शेन्झेन सूचीबद्ध शेयरों यानी ए-शेयरों आदि को देरी से शामिल करने की घोषणा के कुछ घंटों बाद यह बयान दिया।

वैश्विक सूचकांक है अधूरा

इससे पहले चीन के शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.97 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,814.69 पर खुले।

समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,790.88 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 1.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,033.60 अंकों पर खुला।

LIVE TV