वैक्सीन लगवाने के बाद भी करते रहें इन तीन नियमों का पालन, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार का बड़ा दावा

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोरोना के खिलाफ कोई दवा नहीं बन सकी है जो पूर्ण रूप से संक्रमण को हराने में कारगर हो। इस बीच केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कोरोना से बचने के 3 प्रमुख उपाए बताए हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कई लोग वैक्सीन लगवाने के बाद सावधानी नहीं बरतते जिसके कारण यह संक्रमण और भी घाटक रूप लेता जा रहा है। इसी के ध्यान में रखते हुए मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने अपील करते हुए कोरोना से बचाव के तीन खास नियम बताए। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी साझा किया। उसमें उन्होंने बताया कि, “चाहे कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो या नहीं, लेकिन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन बहुत जरूरी है।” उन्होंने इन तीन नियमों को ही कोरोना से बचाव का एक मात्र साधन बताया।

LIVE TV