वैक्सीन की कीमत को लेकर सोनिया गांधी ने उठाई आवाज, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में विपक्ष सत्ताधारियों पर वार करने से चूक नहीं रहा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी मांग रखी। गौरतलब है कि बीते दिन सोनिया गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि नई नीति के तहत सरकार 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराने की बात से मुकर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की कीमत तय की गई है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए सोनिया गांधी के अनुसार जनता के लिए वैक्सीन की एक कीमत सुनिश्चित करना चाहिए फिर चाहे वह किसी भी राज्य का हो। सोनिया गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इससे वैक्सीन की कालाबाजारी पर भी रोक लग सकती है। इसी के साथ सत्ताधारियों का घएराव करते हुए उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि पिछले साल के कड़वे अनुभवों और लोगों को हुई तकलीफ के बावजूद सरकार लगातार मनमानी और भेदभावपूर्ण नीति पर अमल कर रही है। आखिर में उन्होंने कहा कि सरकार की टीकाकरण नीतियों में भी बदलाव की जरूरत है।

LIVE TV