वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान में खेलने से मना किया

Pak-v-WI_571725687139fएजेंसी/ पाकिस्तान : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस साल के अंत में होने वाली सीरीज के दौरान पाकिस्तान में सीमित ओवरों के कुछ मैच खेलने से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के इनकार किए जाने से PCB काफी निराश है. वेस्टइंडीज टीम ने सितंबर-अक्टूबर माह में UAE में होने वाली सीरीज के कुछ मैच पाकिस्तान में खेलने का PCB का अनुरोध नहीं माना है.

PCB के एक अधिकारी ने कहा, ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हमें सूचित किया है कि वे सुरक्षा कारणों से UAE में ही पूरी सीरीज खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है क्योंकि हम बाकी बोर्ड को भी यह बताने में जुटे हैं कि पाकिस्तान में अब हालात सुधर रहे हैं और वेस्टइंडीज टीम को कुछ मैच यहां खेलकर हमारा समर्थन करना चाहिए.’

अधिकारी ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि उनके खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 2009 के बाद से पाकिस्तान में सिर्फ अफगानिस्तान, कीनिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी की है. तब भी सब कुछ ठीक रहा था.

LIVE TV