वेस्टइंडीज क्रिकेट कोच के पद से हटाए गए सिमन्‍स

कोचनई दिल्‍ली। पाकिस्तान के खिलाफ होने पूर्ण श्रृंखला से ठीक पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्‍स को पद से हटा दिया है।सिमन्‍स  को हटाने के पीछे बोर्ड ने सांस्कृतिक और रणनीतिक मतभेद का हवाला दिया है।

खबरों के मुताबिक, डब्ल्यूआईसीबी ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है, बयान में कहा गया है कि सिमन्‍स को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है और उन्हें कोच पद से बर्खास्त करने का फैसला शनिवार को ही ले लिया गया था।

सिमन्‍स  के कोच रहते ही वेस्टइंडीज ने इसी साल भारत में हुए टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया।बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल मुइरहेड ने सिमंस को इस बात की जानकारी दे दी है।

डब्ल्यूआईसीबी के बयान के मुताबिक, “10 सितंबर को हुई बोर्ड के निदेशकों की बैठक के दौरान सिमन्‍स को हटाने का फैसला लिया गया।”बोर्ड ने अपने बयान में कहा है, “हाल के दिनों में सिमन्‍स  द्धारा की गई सार्वजनिक टिप्पणियों और टीम के प्रति उनके अंदरूनी रवैये के कारण हमें टीम और कोच की सांस्कृतिक और रणनीति में अंतर महसूस हुआ। डब्ल्यूआईसीबी टीम को दिए उनके योगदान के लिए सिमन्‍स की शुक्रगुजार है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है।”

बोर्ड ने कहा है कि सिमन्‍स की गैरमौजूदगी में मैनेजर जोएल गार्नर और सहायक कोच हेंडरसन स्प्रिंगर तथा रोडी ईस्टविक पाकिस्तान के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

मालूम हो कि, सिमन्‍स  ने पिछले साल सितंबर में श्रीलंका दौरे के लिए टीम के चयन में बाहरी हस्तक्षेप का आरोप लगाया था और सार्वजनिक रूप से इस पर बयान भी दिया था। जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें कुछ दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

सिमन्‍स को 18 महीने पहले ही टीम को कोच बनाया गया था। हालांकि बोर्ड ने उनके विकल्प के तौर पर किसी नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबरों के मुताबिक पूर्व कप्तान जिमी एडम्स में बोर्ड ने रूचि दिखाई है लेकिन एडम्स इस पद के लिए दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

LIVE TV